उमेश यादव ने झटका 100वां विकेट, कपिल, कुंबले के एलीट ग्रुप में शामिल
उमेश यादव ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने करियर का 100वां लिया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले आठवें तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने रहमत शाह का विकेट लेकर यह कारनामा किया।
उमेश यादव टेस्ट मैचों में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव कपिल देव, जहीर खान जैसे खिलाड़ियों के खास ग्रुप में भी शामिल हो गए हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट, जहीर खान ने 91 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य भारतीय गेदबाजों में ईशांत शर्मा (236), जवागल श्रीनाथ (236), मोहम्मद शमी (110), कर्सन घावरी (109) और इरान पठान (100) शामिल हैं।
100 विकेट लेने वाले अन्य 14 गेंदबाज स्पिनर हैं, जिनमें अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने 103 मैचों में 417 और अश्विन ने 58 मैचों में 312 विकेट लिए हैं। अन्य गेंदबाजों में बिशन सिंह बेदी, ईएएस प्रसन्ना, वेकेंटराघवन और सुभाष गुप्ते हैं।