Advertisement
30 January 2017

विनोद राय करेंगे बीसीसीआई के चार प्रशासकों का नेतृत्व

google

न्यायालय ने खेल मंत्रालय के सचिव को एक प्रशासक नियुक्त करने का केंद्र का अनुरोध ठुकराया दिया। न्यायालय ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को बीसीसीआई में कोई भी पद ग्रहण करने से वंचित करने संबंधी पहले सुनाए गए अपने निर्णय का हवाला दिया।

बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीसीसीआई के अनिरूद्ध चौधरी आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे सदस्य होंगे।

 

Advertisement

नए प्रशासक यह देखेंगे कि लोढा पैनल की कितनी सिफारिशें बोर्ड की ओर से लागू की गईं हैं और कितनी नहीं। प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगी। मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. गौरतलब है कि 24 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जुड़े मामले में बीसीसीआई से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विनोद राय, रामचंद्र गुहा, डायना एडुलजी, बीसीसीआई, प्रशासक, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 30 January, 2017
Advertisement