दिवाली पर एक साथ दिखे विराट-अनुष्का
अनुष्का यहां खूबसूरत सफेद सलवार सूट और सुनहरे दुपट्टे में दिखीं, वहीं विराट ने जींस के साथ टीम की टी-शर्ट पहन रखी थी।
फरवरी में अलगाव और फिर पैचअप की खबरों के बाद यह पहला मौका था जब दोनों सार्वजनिक तौर पर एकसाथ नजर आए हैं। हालांकि इससे पहले अनुष्का कई बार स्टेडियम पहुंचकर विराट की हौसला अफजाई करती दिखी हैं। विश्वकप 2015 के फाइनल मैच के लिए भी अनुष्का आस्ट्रेलिया गई थीं।
हाल ही में विराट भी अनुष्का की फिल्म सुल्तान की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इससे पहले विराट ने अनुष्का के प्रोडक्शन की पहली फिल्म एनएच 10 के लिए ट्वीट कर उनकी सराहना की थी।
उन्होंने ट्वीट किया था, अभी एनएच10 देखी और मैं इसका दीवाना हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और खासतौर पर मेरी प्रिय :माय लव: की बेहतरीन अदाकारी। मुझे तुम पर गर्व है। इस पर अनुष्का ने जवाब देते हुए ट्वीट किया था, शुक्रिया, बहुत खुश हूं। क्रिकेट और बालीवुड की इस शानदार जोड़ी को लेकर प्रशंसकों में एक अलग किस्म की दीवानगी है।