Advertisement
15 May 2016

कोहली के क्या कहने, जड़ दिया आईपीएल के एक ही संस्करण में तीसरा शतक

google

मैदान में अब दर्शक सिर्फ कोहली-कोहली ही करते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो क्‍यों ना हो, आखिरकार कोहली आईपीएल के एक ही संस्‍करण में तीन शतक मारने वाले पहले बल्‍लेबाज हो गए हैं। विराट ने शनिवार को 109 रनों की पारी खेली और आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने मैच के बाद कहा इस मैच में मुझे खुश होने का पूरा हक है। टॉस हारने के बाद भी सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ। मेरे लिए 11 में से नौ बार टॉस हारना कुछ दुखद था। लेकिन हमारे खिलाड़ी हर तरह से खेलने को तैयार थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम और संयोजन पूरी तरह से साफ था। हमारे लिए यहां से अब मुकाबला प्लेऑफ की तरह हो गया है। लेकिन हम यहां से खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते थे। हम जानते थे कि हम मकसद से बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमारा स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। लेकिन फिर भी हम ज्यादा आक्रामक नहीं खेलना चाहते थे क्योंकि इससे बल्लेबाज 180 की जगह फिर 150 ही बना पाता है। उल्‍लेखनीय है कि आईपीएल में बने रहने के लिए उन्‍हें बाकी तीन मैच भी जीतने हैं। गुजरात लायंस को 144 रनों से हराकर आईपीएल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद विराट एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, विराट कोहली, गुजरात लायंस, virat kohli, rcb, gujrat lions, play off.
OUTLOOK 15 May, 2016
Advertisement