Advertisement
30 December 2016

कोहली ने अनुष्का के साथ सगाई की खबरों को नकारा

गूगल

अभिनेता अमिताभ बच्चन के अपनी पत्नी जया बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ शहर में आने से इन अटकलों को हवा मिली थी।

कोहली ने हालांकि ट्विटर के जरिये अब इस भ्रम को दूर कर दिया है और कहा है कि जब वे सगाई का फैसला करेंगे तो इसे छिपाएंगे नहीं।

कोहली ने ट्वीट किया, हम सगाई नहीं कर रहे और अगर हम ऐसा करेंगे तो हम इसे छिपाएंगे नहीं। सामान्य सी बात है.... समाचार चैनल झूठी अटकलों को बेचने से नहीं बच रहे और आपको भ्रम में डाल रहे हैं, हम सिर्फ भ्रम दूर रहे हैं। अनुष्का ने भी ट्विटर पर इस क्रिकेटर के पोस्ट को रिट्वीट किया।

Advertisement

अनुष्का और कोहली दोनों नये साल का जश्न मनाने के लिए पिछले शनिवार को नरेंद्रनगर के होटल आनंद आए थे और सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीर डाल रहे हैं। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा, सगाई, खबर, इनकार, virat kohli, anushka, cricket, bollywood
OUTLOOK 30 December, 2016
Advertisement