15 May 2017
गजब के टाइमर हैं विराट कोहली, यह लाजवाब सिक्स तो यही कह रहा
चैंपियंस ट्राफी के पहले आईपीएल के टीम के अंतिम मैच में विराट ने 58 रनों की पारी खेल अपने फार्म में आने के संकेत दे दिए हैं। विराट ने इस पारी के दौरान कोरी एंडरसन की गेंद पर लाजवाब सिक्स मारा।
यह शॉट विराट की टाइमिंग क्षमता को अन्य समकालीन क्रिकेटरों के मुकाबले कही सर्वश्रेष्ठ ठहराता है।
विराट ने अपने इस छक्के के बारे में बताया, 'मैं उसे दो फील्डरों के बीच दो रन के लिए खेलना चाहता था, लेकिन कोरी एंडरसन ने शायद क्रॉस सीम गेंद फेंकी और वो छक्के के लिए चली गई। मैं खुश हूं कि मैं गेंद हिट कर पा रहा था और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हूं कि हमने जीत दर्ज की।'
Advertisement
विराट का यह सिक्स आप इस लिंक से देख सकते हैं
Virat Kohli
— Anant_Akash17 (@Akash_Anant30) ১৪ মে, ২০১৭
Just another chip shot for SIX - VK Style pic.twitter.com/2aUAgGlaIO