Advertisement
15 May 2017

गजब के टाइमर हैं विराट कोहली, यह लाजवाब सिक्‍स तो यही कह रहा

google

चैंपियंस ट्राफी के पहले आईपीएल के टीम के अंतिम मैच में विराट ने 58 रनों की पारी खेल अपने फार्म में आने के संकेत दे दिए हैं। विराट ने इस पारी के दौरान कोरी एंडरसन की गेंद पर लाजवाब सिक्‍स मारा।

यह शॉट विराट की टाइमिंग क्षमता को अन्‍य समकालीन क्रिकेटरों के मुकाबले कही सर्वश्रेष्‍ठ ठहराता है।  

विराट ने अपने इस छक्के के बारे में बताया, 'मैं उसे दो फील्डरों के बीच दो रन के लिए खेलना चाहता था, लेकिन कोरी एंडरसन ने शायद क्रॉस सीम गेंद फेंकी और वो छक्के के लिए चली गई। मैं खुश हूं कि मैं गेंद हिट कर पा रहा था और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हूं कि हमने जीत दर्ज की।'

Advertisement

विराट का यह सिक्‍स आप इस लिंक से देख सकते हैं


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, दिल्‍ली, सिक्‍स, virat kohli, delhi, six
OUTLOOK 15 May, 2017
Advertisement