Advertisement
28 March 2017

चोट से उबरे नहीं हैं विराट, आईपीएल के शुरू में खेलना संदिग्ध

google

कोहली चोट के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। इससे उनके पांच अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के शुरूआती सत्र में खेलना संदिग्ध है।

कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के शुरूआती मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मेरे शत प्रतिशत फिट होने में अभी कुछ सप्ताह और लगेंगे। लेकिन आपके करियर में ऐसा होता है। मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा।

Advertisement

रांची में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे। कोहली ने आरसीबी की तरफ से अब तक केवल एक मैच नहीं खेला है और वह भी 2008 के शुरूआती सत्र में। यह स्टार बल्लेबाज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने पांच पारियों में केवल 46 रन बनाये। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, आईपीएल, चोट, बल्‍लेबाजी, बेंगलूर, virat kohli, ipl, hurt, bangluru
OUTLOOK 28 March, 2017
Advertisement