Advertisement
08 August 2015

टेस्ट रैंकिंग में विराट 10वें स्‍थान पर, एकमात्र भारतीय

दाहिने हाथ के बल्लेबाज रूट की यह रैंकिंग इंग्लैंड के 3-1 से ऐशेज शृंखला जीतने के बाद मिली है। चौथे टेस्ट मैच में एक ही पारी खेलकर मैच जीतने वाली इंग्लैंड की ओर से रूट ने सर्वाधिक 130 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स दूसरे स्‍थान पर बरकरार हैं जबकि रूट ने पहला स्‍थान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से अदला-बदली की है और इस प्रकार स्मिथ अब तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग इस प्रकार हैः

  1. जोए रूट (इंग्लैंड), अंक 917
  2. एबी डी‌ विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), अंक 890
  3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), अंक 884.4
  4. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), अंक 881
  5. कुमार संगकारा (श्रीलंका), अंक 890
  6. एंजिलो मैथ्यूज (श्रीलंका), अंक 860
  7. यूनुस खान (पाकिस्तान), अंक 829
  8. केन विलियम्स (न्यूजीलैंड), अंक 813
  9. क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया), अंक 763

10.विराट कोहली (भारत), अंक 755

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, जोए रूट, स्टीव स्मिथ, AB de Villiers, ICC Rankings, Hashim Amla
OUTLOOK 08 August, 2015
Advertisement