Advertisement
01 September 2018

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को आराम तो रोहित को मिली कमान

File Photo

संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितम्बर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। घोषित की गई टीम में विराट कोहली का नाम नहीं है और रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है वहीं उनके जोड़ीदार शिखर धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। जहां नियमित कप्तान विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। वहीं, टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है जबकि यो-यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक बार फिर मौका दिया है तो  केदार जाधव और मनीष पांडे भी टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

पांडे ने हाल ही में समाप्त हुई चार टीमों के टूर्नामेंट में भारत बी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के साथ भारत ए और बी टीमें शामिल थीं। उन्होंने चार मैचों में 306 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और दो हाफ सेंचुरी बनाईं थीं। वह किसी भी मैच में आउट नहीं हुए थे।   

Advertisement

रैना को नहीं मिली जगह

वहीं, ऑलराउंडर सुरेश रैना अपनी जगह बनान पाने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया गया है। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा थे। राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद टीम में अकेले नया चेहरा हैं। एशिया कप 15 सितंबर से दुबई में शुरू होगा। भारत उस दिन अपना मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायूडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Virat kohli, rested, Asia cup, Rohit, lead, India, team
OUTLOOK 01 September, 2018
Advertisement