Advertisement
02 February 2024

विशाखापत्तनम टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रजत पाटीदार को मिली डेब्यू कैप

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को विशाखापत्तनम टेस्ट में टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कहा जाता है कि एशियाई परिवेश में टेस्ट मैच खेला जाए तो पहले बल्लेबाजी करना एक फायदे का सौदा होता है।

बहरहाल, इस मैच के साथ रजत पाटीदार टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। मेजबान टीम ने केएल राहुल की जगह उन्हें जगह दी है। वहीं, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया है।

उधर, इंग्लैंड ने शोएब बशीर को पहली टेस्ट कैप भी सौंपी है, जो घायल जैक लीच की जगह लेंगे, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मार्क वुड की जगह लेंगे। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है।

Advertisement

टीमें:

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vishakhapatnam test match, india vs England, rohit sharma, rajat patidar debut, ben stokes, shoaib bashir
OUTLOOK 02 February, 2024
Advertisement