Advertisement
06 August 2020

विवो इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नहीं होगा, बीसीसीआई ने की आधिकारिक पुष्टि

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर गुरूवार को चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये टाइटल प्रायोजन करार निलंबित कर दिया।

बीसीसीआई ने एक पंक्ति का बयान भेजा जिसमें कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी और इसमें कहा गया कि विवो इस साल आईपीएल के साथ जुड़ा नहीं होगा।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘बीसीसीआई और विवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिये अपनी साझेदारी को निलंबित करने का निर्णय लिया है। ’’

Advertisement

गौरतलब है कि विवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रूपये (प्रत्येक वर्ष करीब 440 करोड़ रूपये) में आईपीएल प्रायोजन अधिकार हासिल किये थे।

बीसीसीआई के अपने संविधान के मुताबिक नये टाइटल प्रायोजक के लिये निविदा प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है।

आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा जिसे भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से विदेश में आयोजित कराना पड़ रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vivo, IPL, title sponsors, BCCI, विवो, आईपीएल, टाइटल प्रायोजक, बीसीसीआई, यूएई, IPL in UAE
OUTLOOK 06 August, 2020
Advertisement