Advertisement
27 March 2017

मैक्सवेल के आउट होने के बाद वेड, जडेजा में हुई बहस

PTI

यह घटना आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 33वें ओवर की है जब मैक्सवेल को दक्षिण अफ्रीका के अंपायर मराइस इरासमस ने पगबाधा आउट करार दिया।

मैक्सवेल ने तुरंत ही डीआरएस लिया जो टीवी रिप्ले में काफी पेचीदा दिख रहा था जिससे आखिर अंपायर का फैसला बरकरार रहा।

मैक्सवेल ने चलना शुरू कर दिया, लेकिन गुस्साये वेड ने भारतीय खिलाडि़यों के साथ लड़ाई करने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन बीच में आ गये और उन्होंने आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को रोक दिया।

Advertisement

वेड जडेजा से बहस कर रहे थे, जडेजा भी इसमें बराबर जवाब दे रहे थे लेकिन एक अन्य खिलाड़ी ने उन्हें हटाया।

वेड गुस्से में थे और वह अपनी क्रीज पर वापस चले गये लेकिन वह मुरली विजय के साथ चर्चा करने लगे। दोनों अंपायरों ने फिर भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और जडेजा को बुलाकर चीजें शांत करने के लिये बात की।

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के दौरान काफी शाब्दिक जंग हुई है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australian wicketkeeper, Matthew Wade, argument, India, Ravindra Jadeja
OUTLOOK 27 March, 2017
Advertisement