Advertisement
01 September 2016

वार्नर ने श्रृंखला जीतने के बाद पिचों की आलोचना की

गूगल

 पिछले महीने आस्टेलिया को टेस्ट श्रृंखला में तीनों मैच गंवाने पड़े थे। वार्नर ने वनडे की पिचों को धीमी करार दिया और कहा कि ऐसी पिचें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए आदर्श नहीं हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के विकेट पर लय हासिल करना बहुत मुश्किल होता है। हमें थोड़ा निराशा हुई क्योंकि हम इस तरह से खेलना पसंद नहीं करते। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। इंग्लैंड ने टेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में तीन विकेट पर 444 रन बनाये जो विश्व रिकार्ड है जबकि आस्ट्रेलिया और श्रीलंका अपनी श्रृंखला के दौरान 200 रन के पार पहुंचने के लिये जूझते रहे।

वार्नर ने कहा, जिस तरह से इंग्लैंड ने कल रात बल्लेबाजी की मैं उसी तरह की क्रिकेट पसंद करता हूं। मुझे उस तरह का माहौल अच्छा लगता है। यही वजह है जब मैं युवा था तब मैच देखने जाता था। उन्होंने कहा, लेकिन जब आप यहां इस तरह के मैच खेलते हो। इस तरह के विकेटों पर जैसे कि अभी हम खेल रहे हैं तो फिर हर समय दर्शकों की भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाता है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australian skipper, David Warner, Sri Lanka, pitches, आस्ट्रेलिया, कप्तान, डेविड वार्नर, श्रीलंका, पिच
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement