डेविड वार्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी
बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी संस्करण में अपनी फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में सनराइजर्स हैदराबाद के सीइओ के षणमुगम ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए वार्नर ने यह फैसला किया। उन्होंने बताया कि टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इससे पहले स्टीवन स्मिथ ने भी अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी।
“In light of recent events, David Warner has stepped down as captain of SunRisers Hyderabad. The new captain of the Team will be announced shortly.” – K.Shanmugam, CEO, SunRisers Hyderabad
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 28, 2018
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा फैसला लेते हुए उनपर और स्टीव स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह से वह सिर्फ आइपीएल ही नहीं इस साल भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है।
Steve Smith and David Warner banned for one year; Cameron Bancroft banned for nine months: Cricket Australia #BallTamperingRow pic.twitter.com/JLxttF2Xf9
— ANI (@ANI) March 28, 2018
माना जा रहा है कि बॉल टैंपरिंग मामले में स्मिथ के साथ वार्नर मुख्य साजिशकर्ता थे। पिछले पांच दिनों से इस मामले ने पूरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। इसी कारण से स्मिथ और वार्नर को कप्तानी और उपकप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है, वहीं मैदान पर बॉल टैंपरिंग करने वाले कैमरन बेनक्राफ्ट सहित तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अब दक्षिण अफ्रीका से तुरंत वापस बुला लिया है।