वार्नर का शतक, आस्ट्रेलिया पांच विकेट से जीता
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी पूरी टीम को 195 रन पर समेट दिया। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने वार्नर के शतक की मदद से इस लक्ष्य को 43 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाकर हासिल कर लिया। वार्नर ने 126 गेंद का सामना करते हुए 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके जड़े थे। उनके अलावा जार्ज बेली ने 44 रन का योगदान दिया। मैथ्यू वेड (03), उस्मान ख्वाजा (06) और हेड (13) आउट होने वाले अन्य खिलाड़ी रहे। जेम्स फाकनर और जेम्स हेस्टिंग्स आठ आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के दिलरूवान परेरा ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 51 रन देकर तीन खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा जबकि धनंजय डि सिल्वा ने वार्नर और हेड को आउट किया। इससे पहले श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। धनुष्का गुणतिलक (39) और धनंजय डिसिल्वा (34) ने पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और श्रीलंकाई पारी 40.2 ओवर में सिमट गयी। श्रीलंका ने लगातार ओवरों में चार रन के अंदर डिसिल्वा और गुणतिलक के अलावा चंदीमल का विकेट गंवाया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 77 रन हो गया। कुशल मेंडिस (33) और उपुल थरांगा (15) ने चौथे विकेट के लिये 43 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही फिर से विकेटों का पतन शुरू हो गया जो आखिर तक नहीं थमा। कुशल परेरा (14) और दासुन शनाका (13) भी दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में सचित पातिराना ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 32 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। स्पिनर एडम जंपा और हेड ने दो-दो जबकि जान हेस्टिंग्स, स्काट बोलैंड और जेम्स फाकनर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भाषा