Advertisement
05 August 2015

वसीम अकरम पर गोलियों की बौछार, बाल-बाल बचे

49 वर्षीय अकरम अपने जमाने के सबसे तेज खब्बू गेंदबाज माने जाते थे। सूत्रों के मुताबिक, अकरम ने हाल ही में कराची के नेशनल स्टेडियम में एक फास्ट बॉलिंग कैंप आयोजित किया है। वह कैंप में प्रशिक्षण देने जा रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, वसीम की कार ट्रैफिक हमले की शिकार हुई और कई अन्य कारों को भी टक्कर लगी। वह हमले का निशाना नहीं थे। जबकि वसीम ने कहा कि उनकी कार को जानबूझकर निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि एक कार ने उनकी कार को टक्कर मारी और जब मैंने उससे एक तरफ होने को कहा, तो वह कार से बाहर निकला और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वह ऐसा लग रहा था, जैसे कोई अधिकारी हो। वसीम अकरम के मैनेजर अरसलन हैदर ने बताया कि हमले के समय वसीम खुद कार चला रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karachi, Wasim Akram, Cricket, national stadium, वसीम अकरम, कराची, क्रिकेटर, कप्तान
OUTLOOK 05 August, 2015
Advertisement