Advertisement
30 June 2016

हमें कुंबले से काफी कुछ सीखने को मिलेगा : विजय

विजय ने यहां केएससीए स्टेडियम में लगे भारतीय शिविर के दूसरे दिन पत्रकारों से कहा, मेरा पहला टेस्ट मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच था और मैं उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाया, लेकिन मैं जब युवा था, तब से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने कहा, युवाओं के पास उनसे क्रिकेट के बारे में बात करने और उनसे काफी कुछ सीखकर आगे बढ़ने का यह बढि़या मौका है। इसलिये यह हमारे लिये अच्छा समय होगा।

यह पूछने पर कि कुंबले-विराट कोहली के संयोजन के बारे में वह क्या कहना चाहेंगे तो विजय ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने के लिये यह बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारतीय क्रिकेट के लिये अगले 12 महीने शानदार होंगे। उन्होंने कहा, मैं समय से आगे के बारे में कुछ नही कह सकता। इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन बतौर टीम हमारे लिये अगले 12 महीने शानदार होंगे, मैं आपको इसकी गांरटी दे सकता हूं। हम इसके लिये तैयार हैं और हम आगामी 12 महीनों में सिर्फ सर्वश्रेष्ठ होना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में विजय ने कहा कि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री के साथ टीम का वक्त शानदार रहा था और खिलाड़ी कुंबले से भी काफी गुर सीखने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, रवि भाई के साथ समय काफी अच्छा रहा, और अब अनिल भाई को चुना गया है और उम्मीद करते हैं कि उनके साथ भी हमारा समय अच्छा रहेगा और हम उनसे काफी चीजें सीखेंगे। वह भारत के लिये अविश्वसनीय क्रिकेटर रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेलने के अंतर के बारे में पूछने पर विजय ने कहा कि यह मनोरंजक श्रृंखला होने वाली है और घरेलू मैदान पर इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये यह खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ायेगी।

उन्होंने कहा, यह क्रिकेट खेलने के लिये अच्छा स्थान है क्योंकि वहां काफी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मनोरंजन भी है। इसलिये बतौर खिलाड़ी हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते। इसमें पूर्ण रूप से मनोरजंन होगा और हम इस सीरीज में खेलने के लिये उत्साहित हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, यह सीरीज आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी तथा हमें अपनी योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करेगी। क्योंकि इसके बाद हम वापस आयेंगे और घरेलू श्रृंखला के मैच खेलेंगे। इसलिये हमारे लिये काफी कुछ दांव पर लगा होगा। यह पूछने पर कि वह युवाओं के साथ वेस्टइंडीज में खेलने के अपने अनुभव किस तरह साझा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, पिछली बार मैं वेस्टइंडीज में अच्छा नहीं कर पाया था। उम्मीद है कि मैं इस बार अच्छा प्रदर्शन करूंगा। विजय ने कहा कि बारिश ने पहले दिन शिविर में खलल पैदा कर दी थी लेकिन गुरुवार को टीम ने अच्छा अभ्यास किया। उन्होंने कहा, शिविर में हमें दो दिन हो गये हैं। बतौर टीम हम एक उद्देश्य से बेंगलूर आये हैं। हम वेस्टइंडीज सीरीज के लिये तैयारी कर रहे हैं, बारिश ने शिविर के पहले दिन थोड़ी बाधा पहुंचायी। व्यक्तिगत तैयारी के बारे में विजय ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी बेसिक्स सही हों और बल्लेबाजी में निरंतरता रहे। उन्होंने कहा, मैं इससे पहले तीन बार वेस्टइंडीज जा चुका हूं और मुझे वहां के बारे में काफी कुछ पता है कि वहां क्या होगा। मैं अपनी बेसिक्स पर अडिग रहने और जहां तक संभव हो निरंतर होने की कोशिश करूंगा। उम्मीद करता हूं कि ऐसा कर पाऊं। अगर मैं ऐसा कर पाता हूं तो मुझे काफी खुशी होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Murali Vijay, coach, Anil Kumble, भारत, मुरली विजय, मुख्य कोच, अनिल कुंबले
OUTLOOK 30 June, 2016
Advertisement