Advertisement
22 August 2017

8 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान में खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

पाकिस्तान की धरती पर 8 साल बाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा। पाकिस्तान इस साल नवंबर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान इससे पहले अगले महीने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विश्व एकादश टीम की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तान अगले महीने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विश्व एकादश टीम की मेजबानी करेगा, जो 10 सितंबर से शुरु होगी। सेठी ने कहा कि विश्व एकादश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान नवंबर में विंडीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विश्व एकादश और विंडीज के अलावा श्रीलंका की टीम भी एक टी-20 मैच खेलने के लिए लाहौर आएगी।

विश्व एकादश टीम के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम लाहौर में टी-20 सीरीज खेलने से पहले दुबई में सात दिवसीय अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। गौरतलब है कि साल 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था। आतंकी हमले के बाद ज्यादातर देशों ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। अब वेस्टइंडीज टीम 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West indies cricket team, visit, pakistan, t20s series, November, 8 years
OUTLOOK 22 August, 2017
Advertisement