वेस्ट इंडीज नें दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 17 साल बाद इंग्लैंड को घर में हराया
इंग्लैंड के लीड्स मैदान पर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। 17 साल बाद वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने में कामयाब हुई। आखिरी बार 2000 में जिम्मी एडम्स की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को उसी के मैदान हराया था।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए जबकि कप्तान जो रूट ने 59 रन की पारी खेली। वेस्ट इंडीज के तरफ से केमर रोच और एस गेब्रियल ने 4-4 विकेट लिए।
ब्रेथवेट ने खेली 134 रनों की पारी
वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 35 रन पर 3 विकेट गवां दिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की शानदार बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। वेस्ट इंडीज पहली पारी में 427 रन बनाने में कामयाब रहा। होप ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जबकि ब्रेथवेट ने 134 रनों की पारी खेली।
होप का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का यह पहला शतक था जबकि ब्रेथवेट का छठा शतक और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक। इंग्लैंड के तरफ से जेम्स एंडरसन से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 490 रन पर घोषित की। इस पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। मोइन अली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए जबकि कप्तान जो रुट ने 72 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 58 रन बनाए। वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए अपने दूसरी पारी में 322 रनों की जरूरत थी और वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 4 विकेट गवांकर हासिल कर लिया।
होप ने दोनों पारीयों में जड़ा शतक
वेस्ट इंडीज के तरफ से होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी शतक बनाया। होप 118 रन पर नॉट आउट रहे जबकि ब्रेथवेट ने 95 रन की पारी खेली। वेस्ट इंडीज ने इस मैच में कुल मिलाकर 749 रन बनाए। ब्रेथवेट जब सिर्फ 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्लिप में खड़े कुक ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया। शाई ने जब खाता नहीं खोला था तब बैरस्टोव ने कैच छोड़ दिया। होप जब 106 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब कुक ने स्लिप में कैच ड्रॉप कर दिया। अगर इंग्लैंड के फील्डर होप और ब्रेथवेट के कैच पकड़ने में कामयाब होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता।
दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 सिंतबर से शुरू होगा। अगर वेस्ट इंडीज इस मैच को जीत जाता है तो 29 सालों के बाद इंग्लैंड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगा। आखिरी बार 1988 में विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को उसी के मैदान पर हराया था। अगर सीरीज जीतने की बात की जाए तो 2008-09 में वेस्ट इंडीज ने आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को हराया था। 1990 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज के प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 1991 से लेकर 2015 के बीच दोनों टीमें 12 सीरीज खेल जा चुकी हैं जिसमें से इंग्लैंड ने 6 सीरीज जीतीं। वेस्ट इंडीज 3 सीरीज जीत पाया है और 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं।