Advertisement
01 December 2017

140 साल के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

वेलिंगटन में मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना। ऐसा रिकॉर्ड जिसकी बराबरी शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज करना चाहे। वेस्टइंडीज के सुनील अंबरीस अपनी पहली ही गेंद पर हिट विकेट हो गए। 140 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर इस तरह आउट होने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 

अंबरीस से पहले टेस्ट क्रिकेट में 10 बल्लेबाज अपने डेब्यू मैच में हिट विकेट आउट हुए हैं। लेकिन, इनमें से कोई भी अपनी पहली गेंद पर हिट विकेट नहीं हुआ। आखिरी बार डेब्यू टेस्ट में हिट विकेट होने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के कार्ल्टन बॉ थे। यह 2003 की बात है। डेब्यू में गोल्डन डक (पहली ही गेंद का सामना करते हुए आउट) होने वाले अंबरीस 63वें खिलाड़ी हैं। इनमें से 25 कैच, 19 बोल्ड, 16 एलबीडब्ल्यू के अलावा एक रन आउट, एक स्टंप और अब एक हिट विकेट हुआ। 

मैच में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर वेस्‍टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्‍टइंडीज की टीम 45.4 ओवर में केवल 134 रन बनाकर आउट हो गई। पांचवें विकेट के रूप में अंबरीस जब आउट हुए, उस समय टीम का स्‍कोर 80 रन था। 30वें ओवर में न्‍यूजीलैंड के नील वेगनर की शार्टपिच गेंद को खेलने के प्रयास वे हिट विकेट हो गए। पहली पारी में वेस्‍टइंडीज का कोई भी बल्‍लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। 42 रन बनाने वाले किरेन पावेल टॉप स्‍कोरर रहे। न्‍यूजीलैंड के नील वेगनर ने 39 रन देकर सर्वाधिक सात विकेट लिए। दो बार उन्होंने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। दो विकेट ट्रेंट बोल्‍ट के खाते में आए जबकि एक बल्‍लेबाज रन आउट हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेस्टइंडीज, सुनील अंबरीस, रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट, हिट विकेट, गोल्डन डक, West Indies, Sunil Ambris, Record, Test cricket, Hit wicket, golden duck
OUTLOOK 01 December, 2017
Advertisement