Advertisement
11 July 2016

कैरेबियाई दौरे पर ग्लूकोज बिस्कुट साथ लेकर गए थे गावस्कर

गूगल

रविवार को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में लीजैंड्स क्लब द्वारा गावस्कर के 67वें जन्मदिन के मौके पर उनकी छोटी बहन नूतन ने इसका खुलासा किया। नूतन ने पत्रकारों से कहा,  उन्हें वह बिस्कुट बहुत पसंद थे-पारले जी ग्लूकोज बिस्कुट। वेस्टइंडीज काफी दूर था और दौरा बहुत लंबा होता था। वह चाय या काफी के साथ यह बिस्कुट खाते थे और जब भी वह वेस्टइंडीज जाते तो हम कोशिश करते थे कि उनके लिये बिस्कुट भेज दें। उन्होंने कहा , वह दौरे से पहले खुद अपने सामान के साथ वह बिस्कुट रखते लेकिन तीन सप्ताह या एक महीने में वे खत्म हो जाते। वह जब भी,  जिस भी दौरे पर जाते तो हम किसी पत्रकार या रिश्तेदार या दोस्त के साथ बिस्कुट भेजते थे।

मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिशिर हटंगड़ी ने बताया कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज लिटिल मास्टर का कितना सम्मान करते थे। उन्होंने कहा , किसी चैरिटी टूर्नामेंट के दौरान सभी तेज गेंदबाज रवि शास्त्री के घर आये थे और बीयर पी रहे थे। सनी कुर्ता पायजामा पहनकर आये और जैसे ही वह आये तो सभी तेज गेंदबाज खड़े हो गए और कहा कि हैलो मास्टर, आप कैसे हो। उन्होंने कहा , उनमें माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और एंडी राबर्ट्स शामिल थे। वे सभी गावस्कर का इतना सम्मान करते थे।

एजेंसी

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunil Gavaskar, West Indies, pace battery, weakness. glucose biscuits, वेस्टइंडीज, तेज आक्रमण, सलामी बल्लेबाज, सुनील गावस्कर, कमजोरी, ग्लूकोज बिस्कुट
OUTLOOK 11 July, 2016
Advertisement