Advertisement
22 May 2016

अनुराग ठाकुर के सामने लोढ़ा समिति की सिफारिश लागू करना एक चुनौती

google

अनुराग ठाकुर काफी लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। महज 25 साल की उम्र में वह हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बन गए थे। इस दौरान उन्‍होंने एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच भी खेला। क्रिकेट की कार्यकारी समझ उनमें है। और उन्‍हें विभिन्‍न राज्‍यों के क्रिकेट एसोसिएशन का समर्थन भी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर को पूर्वी क्षेत्र की सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन भी मिला है, जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं। लिहाजा वह अपनी जिम्‍मेदारी को बेहतर ढंग से निभा सकते हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ प्रमुख और व्यवसायी अजय शिर्के को बीसीसीआई सचिव चुना गया। महाराष्‍ट्र लाबी तथा शिर्के का भी उन्‍हें बेहतर सहयोग मिलने की उम्‍मीद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीसीसीआई, आम बैठक, अनुराग ठाकुर, अध्‍यक्ष, लोढा समिति, anurag thakur, bcci, president, lodha committe.
OUTLOOK 22 May, 2016
Advertisement