Advertisement
14 February 2015

विश्व कप: पहले मैच में हारा श्रीलंका

एजेंसी

क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को पहले ही मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अपना श्रीगणेश कर दिया है। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई टीम को मेजबान न्यूजीलैंड ने 332 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 46.1 ओवर में 233 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद तिलकरत्ने दिलशान 24 रन बनाकर आउट हो गए और लहिरु थिरिमाने 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिलने, डेनियल विटोरी और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 331 रनों का स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड टॉस भले ही हारी पर उसने मेजबान टीम पर शुरू से दबाव बनाए रखा। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। मैक्कुलम 65 रन बनाकर हेरथ की गेंद पर मेंडिस के हाथों कैच आउट हुए। इसके तुरंत बाद 136 के स्कोर पर गुप्टिल का विकेट भी गिर गया। उन्होंने 49 रन बनाए। इसके बाद 193 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गिरे।

Advertisement

केन विलियम्सन 57 और रॉस टेलर 14 रन बनाकर मेंडिस की लगातार गेंदों का शिकार हुए। विलियम्सन का कैच करुणारत्ने ने पकड़ा, वहीं टेलर की स्टंपिंग कुमार संगाकारा ने की। इसके बाद 258 रन के स्कोर पर ग्रांट एलियट भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लखमल की गेंद पर लाहिरू थिरिमाने ने कैच आउट किया। इसके बाद कोरी एंडरसन और रोंची ने तेजी से रन बटौरे और टीम को तीन सौ के पार जाने में मदद की। 46 गेंदों पर 75 रन बनाने के बाद एंडरसन मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। 19 गेंद पर 29 रन बनाने वाले रोंची नॉट आउट रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: श्रीलंका, विश्वकप, क्रिकेट, न्यूजीलैंड, जीत,
OUTLOOK 14 February, 2015
Advertisement