विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत
वाका की उछाल भरी पिच पर जैसन होल्डर के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से दबदबा बना दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किसी भी समय मैच में नहीं दिखे और उसकी पूरी टीम 44 . 2 ओवर में 182 रन पर सिमट गयी। नौवें नंबर के बल्लेबाज होल्डर (57) के अर्धशतक से ही वह कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।
भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिये तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं रहा। जब स्कोर 107 रन था तब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन धोनी ने एक छोर संभाले रखा और 56 गेंद पर 45 रन बनाये और विश्व कप में टीम का विजय अभियान बरकरार रखा। भारत ने 39.1 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाये।
भारत ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गया। उसके चार मैच में आठ अंक हो गये है। उसे अब आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों से खेलना है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के लिये अंतिम आठ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गयी है। उसे अब यूएई के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल परिणाम की भी दुआ करनी होगी।