विश्व कपः आयरलैंड पर जीत से बने कई कीर्तिमान
आयरलैंड पर जीत भारत के लिए उतना मायने नहीं रखती जितना कि पाकिस्तान की खुशी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप में लगातार नौ मैचों की जीत का रिकॉर्ड मायने रखता है। वैसे इस जीत ने कई उम्मीदें जगा दी हैं। भारत की सलामी जोड़ी का फॉर्म में लौटने, पाकिस्तान के लिए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने की आस जागने और आयरलैंड के उलट-फेर के सिलसिले को तोड़ने के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण रहा। भारत ने आठ विकेट और 13.1 ओवर रहते आयरलैंड द्वारा दिए 260 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और रोहित के 64 रनों का अहम योगदान रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी का भी नया रिकॉर्ड कायम करते हुए सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर और जडेजा ने 1996 के विश्व कप में 163 रनों की साझेदारी का कीर्तिमान बनाया था। धोनी से पहले सौरव गांगुली ने 2003 के विश्व कप में लगातार आठ जीत दर्ज की थी। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूएई और वेस्टइंडीज को हराया है और इन सभी मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने किसी भी टीम की सलामी जोड़ी को 50 रनों की साझेदारी बनाने नहीं दी। लेकिन आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने 89 रनों की साझेदारी निभाते हुए यह कारनामा कर दिखाया।
अब स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट हो चुकी है कि क्वार्टर फाइनल में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी लेकिन पाकिस्तान की दुआ अभी अधूरी ही है। भारत के जीतने की दुआ उसकी कबूल हो गई और अब देखना है कि आयरलैंड से अपना आखिरी मुकाबला जीतने की उसकी दुआ कबूल होती है या नहीं। पूल ए से जहां इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड का पत्ता साफ हो चुका है जबकि पूल बी से यूएई और जिंबाब्वे की क्वार्टर फाइनल दौड़ खत्म हो चुकी है। अब देखना है कि पूल बी के अंतिम चार में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड में से कौन सी एक टीम जगह बना पाती है। वैसे श्रीलंका और बांग्लादेश में भी तीसरे स्थान के लिए मुकाबला है। श्रीलंका को अपना आखिरी लीग मैच 11 मार्च को स्कॉटलैंड से खेलना है जबकि बांग्लादेश को न्यूजीलैंड से। इस लिहाज से देखा जाए तो श्रीलंका की जीत सुनिश्चित है और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड जैसी मजबूत और अजेय टीम से मुकाबले में कोई करिश्मा ही िजता सकती है। अब दोनों पूल के बीच क्वार्टर फाइनल की टक्कर का अंदाजा लगाया जाए तो भारत का मुकाबला पूल ए की सबसे कमजोर टीम बांग्लादेश से ही होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से, ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान या आयरलैंड से तथा आयरलैंड या पाकिस्तान का न्यूजीलैंड से क्वार्टर फाइनल मुकाबला संभव है। भारत का बांग्लादेश से क्वार्टर फाइनल मुकाबला होने की संभावना आउटलुक ने 2 मार्च को ही कर दी थी।
इसे भी पढ़ें