Advertisement
20 February 2015

विश्व कपः न्यूजीलैंड ने इंग्लैड को रौंदा

गूगल

भारत के खिलाफ विश्व कप मैचों से पहले त्रिकोणीय शृंखला में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 ओवरों में 123 रनों पर ही सिमट जाएगी, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। न्यू

जीलैंड की तरफ से टीम साउदी ने नौ ओवर में मात्र 33 रन खर्च कर इंग्लैंड के सात खिलाड़ियों को चलता कर दिया। इसके बाद रही-सही कसर बल्लेबाजी करने आए ब्रेंडन मैकुलम ने पूरी कर दी जिन्होंने सात छक्के और आठ चौकों की मदद से सिर्फ 33 गेंदों में ही 77 रनों की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य सिर्फ दो विकेट और 12.2 ओवर खर्च कर पूरा कर‌ लिया।

जीत के लिए मिले 124 रन के टारगेट को न्यू जीलैंड ने सिर्फ 12.2 ओवरों में ही हासिल कल लिया जोकि वनडे इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज है। रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है जिसने 2003 में 109 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवरों में जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड ने मैकुलम (77) और गप्टिल (22) का विकेट खोकर यह लक्ष्य 13वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। मैकुलम ने आउट होने से पहले महज 25 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Advertisement

मैकुलम ने जीत के लिए मिले 124 रन के छोटे लक्ष्य के सामने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से वर्ल्ड कप की सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड फिर से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रेकॉर्ड मैकुलम के नाम ही था। उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व कप, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड, मैकुलम, टिम साउदी, सबसे तेज लक्ष्य, न्यूनतम स्कोर
OUTLOOK 20 February, 2015
Advertisement