विश्व कपः न्यूजीलैंड ने इंग्लैड को रौंदा
भारत के खिलाफ विश्व कप मैचों से पहले त्रिकोणीय शृंखला में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 ओवरों में 123 रनों पर ही सिमट जाएगी, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। न्यू
जीलैंड की तरफ से टीम साउदी ने नौ ओवर में मात्र 33 रन खर्च कर इंग्लैंड के सात खिलाड़ियों को चलता कर दिया। इसके बाद रही-सही कसर बल्लेबाजी करने आए ब्रेंडन मैकुलम ने पूरी कर दी जिन्होंने सात छक्के और आठ चौकों की मदद से सिर्फ 33 गेंदों में ही 77 रनों की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य सिर्फ दो विकेट और 12.2 ओवर खर्च कर पूरा कर लिया।
जीत के लिए मिले 124 रन के टारगेट को न्यू जीलैंड ने सिर्फ 12.2 ओवरों में ही हासिल कल लिया जोकि वनडे इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज है। रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है जिसने 2003 में 109 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवरों में जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड ने मैकुलम (77) और गप्टिल (22) का विकेट खोकर यह लक्ष्य 13वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। मैकुलम ने आउट होने से पहले महज 25 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
मैकुलम ने जीत के लिए मिले 124 रन के छोटे लक्ष्य के सामने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से वर्ल्ड कप की सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड फिर से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रेकॉर्ड मैकुलम के नाम ही था। उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी।