विश्व कपः श्रीलंका को रौंद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में
बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला श्रीलंक को इतना भारी पड़ा कि उसकी पूरी टीम महज 133 रन बनाकर ढेर हो गई। कुमार संगकार (45) थिरिमाने (41) और कप्तान मैथ्यूज (19) को छोड़कर टीम का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमनी ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर और उसके बाद पैंतीसवें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक बनाई। श्रीलंका की पूरी टीम 37.2 ओवर में पैवेलियन लौट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने महज 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बना डाले। टीम की ओर से आउट होने वाले एक मात्र बल्लेबाज हाशिम अमला रहे जिन्होंने लसिथ मलिंगा की गेंद पर कुलसेकरा के हाथों कैच होने से पहले 16 रन बनाए। इसके बाद कॉक (78) और डू प्लेसिस (21) ने बिना और कोई नुकसान होने दिए टीम को जीत दिला दी।