Advertisement
08 April 2017

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे यूनिस खान

गूगल

उन्होंने 17 साल के टेस्ट करियर को समाप्त करने की बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह सही समय है क्योंकि हर खिलाड़ी को अपने करियर में यह फैसला लेना होता है।

यूनिस ने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम की अगुवाई की है। उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में टीम को एकमात्र ट्वेंटी20 खिताब दिलाया। उन्हें 10,000 टेस्ट रन पहुंचने के लिये बस 23 रन चाहिए। वह इसके बाद 10,000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन जायेंगे।

इस तरह वह और मिस्बाह उल हक वेस्टइंडीज के अप्रैल-मई के दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Advertisement

यूनिस ने अभी तक 115 मैचों में 34 टेस्ट शतक जड़े हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, former captain, Younis Khan, West Indies, पाकिस्तान, यूनिस खान, वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज, संन्यास
OUTLOOK 08 April, 2017
Advertisement