Advertisement
24 April 2017

टेस्‍ट में 10000 रन पूरे करने वाले यूनिस पाक के पहले क्रिकेटर

google

यूनिस ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए 58 रन बनाये जबकि बाबर आजम ने 72 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 131 रन जोड़े।

तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल ने दोनों को तीन गेंद के भीतर आउट किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मिसबाह उल हक और असद शफीक क्रीज पर थे।

अपने कैरियर की आखिरी श्रृंखला खेल रहे 39 बरस के यूनिस ने 58 रन बनाए। जब वह 23 रन पर थे तभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए।

Advertisement

कैरेबियाई सरजमीं पर यह उनका पहला टेस्ट था चूंकि 2011 में अपने भाई के निधन की वजह से वह पाक के दौरे पर वेस्‍टइंडीज नहीं जा सके थे। यूनिस को गैब्रियल ने एक्स्टा कवर पर लपकवाया जो उनका 50वां टेस्ट विकेट भी बने। एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूनिस खान, पाक, वेस्टइंडीज, टेस्‍ट, test, yunus khan, pakistan, west indies
OUTLOOK 24 April, 2017
Advertisement