Advertisement
12 February 2017

अंगोला में फुटबाल स्‍टेडियम में भगदड़, 17 की मौत

google

सरकारी समाचार एजेंसी अंगोप की खबर के अनुसार सरकार ने देश के उत्तरी शहर उइगे में शुक्रवार को हुए हादसे की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन किया। हादसा पीडि़तों में बच्चे शामिल हैं।

पीडि़तों के परिवारों की मदद करने और पीडि़तों की अंत्येष्टि के आयोजन में सहयोग देने के लिए एक और आयोग का गठन किया जाएगा।

यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ जब सैकड़ों लोग स्टेडियम में घुसने के लिए उसके एक दरवाजे की ओर भागे और इस दौरान कुछ लोग गिरने के बाद भीड़ के पैरों के नीचे दब गए।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ओरलैंडो बरनार्डो ने एएफपी से कहा कि कई बच्चे मारे गए। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का प्रवेश द्वार अवरुद्ध था जिसके कारण हुए हादसे में 17 लोग मारे गए और 56 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने कहा कि मैच देखने के लिए पहले से ही स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और इस दौरान सैकड़ों प्रशंसकों ने अंदर घुसने की कोशिश की जिससे धक्का मुक्की शुरू हो गई और कुछ लोग जमीन पर गिर गए। अधिकतर मृतक नीचे दबने या दम घुटने से मारे गए।

अंगोला के राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो दोस सांतोस ने पीडि़तों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दर्शक मेजबान टीम सांता रीता डी कासिया और रीक्रिएटिवो डी लिबोला के बीच सत्र का पहला मैच देखने के लिए गए हुए थे। यह घरेलू लीग मैच था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंगोला, फुटबाल, 17 मौत, भगदड़, stampede, soccer, angola, 17 death
OUTLOOK 12 February, 2017
Advertisement