29 March 2017
ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय
बार्सिलोना के सुपरस्टार नेमार और लीवरपूल के फारवर्ड फिलीप काउंटिन्हो ने ब्राजील के लिये गोल किये। पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम की क्वालीफाइंग दौर में यह लगातार आठवीं जीत थी। ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय हो गया है और इसके साथ ही विश्व कप से कभी बाहर नहीं रहने का रिकार्ड भी उसने बरकरार रखा।
इस जीत के बाद टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी है। उरूग्वे कल पेरू के खिलाफ खेलेगा। दक्षिण अमेरिका से शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी और कोई चमत्कारिक नतीजा ही ब्राजील की राह रोक सकता है।
दूसरी ओर अर्जेंटीना को बोलिविया ने 2-0 से हराया। अर्जेंटीना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना उतरा जो मैच अधिकारी से बदसलूकी के कारण चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।
एएफपी