24 March 2017
मेसी ने जगायी अर्जेंटीना की उम्मीद, ब्राजील क्वालीफाई करने के करीब
गूगल
चीन में रहने वाले मिडफील्डर पालिन्हो की हैट्रिक और नेमार के गोल की मदद से ब्राजील ने मोंटेवीडियो में उरूग्वे को 4-1 से हराया। इससे पांच बार के विश्व चैंपियन की अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में जगह लगभग सुनिश्चित हो गयी है।
ब्राजील इस जीत के बाद दस टीमों की राउंड रोबिन प्रतियोगिता में सात अंक से बढ़त पर है। चोटी की चार टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी। अब केवल पांच दौर के मैच बचे हुए हैं।
उधर ब्यूनसआयर्स में मेसी ने महत्वपूर्ण मौके पर गोल किया जिससे अर्जेंटीना ने चिली को 1-0 से हराया। मेसी ने 16वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा।
Advertisement
इस जीत से अर्जेंटीना के 13 मैचों में 22 अंक हो गये हैं और वह दस टीमों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
एएफपी