Advertisement
10 June 2016

पुख्‍ता सुरक्षा के बीच फ्रांस में यूरो कप फुटबॉल का आज से आगाज

google

यूरो कप में आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। डि फ्रांस वही स्टेडियम है, जहां पिछले साल आतंकी हमला हुआ था। फ्रांस के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी थिएरी हेनरी का कहना है कि इस बार यूरोपिनय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2016 में किसी भी टीम के बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि वह खिताब की दावेदार है।

थिएरी ने कहा कि इस समय यूरोपियन फुटबॉल पर किसी भी टीम का खास दबदबा नहीं है। थिएरी ने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम खास पसंदीदा नहीं है। स्पेन एक विकल्प हो सकती है क्योंकि वह मौजूदा विजेता टीम है। हालांकि, मुझे ऐसी कोई टीम नजर नहीं आ रही जिसका कोई खास दबदबा हो।'

आर्सेनल के पूर्व स्ट्राइकर ने यह भी कहा कि 2014 वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मनी टीम की आक्रमण पंक्ति बेहतर नहीं है। हालांकि, उनका मानना है कि फ्रांस काफी मजबूत टीम है और वह टूर्नामेंट में आगे जाने का दम रखती है। टूर्नामेंट में कमजोर टीम के जीत की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर थिएरी ने कहा कि ग्रीस और डेनमार्क पहले ऐसा कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फुटबाल, यूरो कप, आतंकी हमला, फ्रांस, मिनी वर्ल्‍ड कप, हेनरी, soccer, euro cup, france, terrorist, paris
OUTLOOK 10 June, 2016
Advertisement