Advertisement
02 July 2018

फीफा तो दूर एशियन गेम्स में भी भारत की नो एंट्री, फुटबॉल प्रेमियों ने उठाए सवाल

फीफा के खुमार के बीच भारत में फुटबॉल प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों को अनुमति नहीं मिली है। एक ओर जहां भारत फीफा में खेलने का सपना संजोया हुआ है ऐसे में एशियाई खेलों में भी भारत की एन्ट्री नहीं हो पाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि फुटबॉल को लेकर प्रशिक्षण, प्रोत्साहन की भारी कमी जिससे पार पाए बिना इस दिशा में आगे नहीं बढ़ा जा सकता।

क्यों नहीं मिली एन्ट्री

आईओए  के नियमों के मुताबिक महाद्वीपीय स्तर पर एक से आठ के बीच रैंकिंग वाली राष्ट्रीय टीमों को ही एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी। भारतीय टीम की एशिया में रैंकिंग 14 है और यही कारण है कि पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को एशियाई खेलों में खेलने की स्वीकृति नहीं मिली।

Advertisement

क्या कहते हैं फुटबॉल प्रेमी

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ और भारत सरकार से इस खेल की ओर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुझे आशा है कि सरकार एशियाई खेलों 2018 में भाग लेने के लिए भारतीय फूटबॉल को सही तरीके से समर्थन देगी। मानदंड केवल पदक और रैंक नहीं हो सकता क्योंकि खेल बहुत बड़ा है! एक पीढ़ी को खेलना, जीतना और प्रेरणा देना है! मुझे आशा है कि इस मुद्दे को एआईएफएफ और सरकार द्वारा हल किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि देश के हर खेल के टीमों को हर संभावित टूर्नामेंट में भाग लेना, खेलना जारी रखना है।  ट्रेन करने और जीतने का प्रयास भी करना है। भागीदारी एक प्रोत्साहन है। अन्यथा हमारे खेल केवल सोशल मीडिया पर ही बनकर रह जाएंगे।

एआईएफएफ में है नाराजगी

आईओए के इस फैसले से पिछले 3 सालों से खेलों की तैयारी में लगे खिलाड़ी और भारतीय फुटबॉल फेडरेशन(एआईएफएफ)  में बेहद नाराजगी है। भारतीय फुटबॉल संघ ने सीधे आईओए पर फुटबॉल को ना समझने के आरोप लगाए हैं। एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा कि आईओए  के पास कोई विजन और क्षमता नही है कि वो ये समझ सके कि फुटबॉल एक वैश्विक खेल है जिसे दुनिया भर के 212 देश खेलते हैं  और एशिया की टॉप 5 टीमें फीफा वर्ल्ड कप खेलती हैं जहां का स्तर एशियन गेम्स से कहीं ऊपर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIFA, distant thing. Asian Games, no entry for India, football lovers, questions
OUTLOOK 02 July, 2018
Advertisement