Advertisement
07 July 2017

फीफा रैंकिंग: 4 पायदानों की छलांग लगाकर 96वें स्थान पर पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम

Twitter

भारतीय फुटबॉल टीम की 21 साल में ये दूसरी सर्वश्रेष्ठ फीफा विश्व रैंकिंग है। भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। इसके अलावा भारत नवंबर 1993 में 99वें तथा अक्तूबर 1993, दिसंबर 1993 और अप्रैल 1996 में 100वें स्थान पर रहा था। वर्तमान में भारत के 341 अंक पर है जो 95वें स्थान पर मौजूद साइप्रस से सात अंक कम हैं। एएफसी रैंकिंग में बात करे तो भारत 12वें स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर ईरान काबिज है।


 

Advertisement

भारत मार्च 2017 तक 132वें स्थान पर था लेकिन कंबोडिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच में 3-2 और म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में 1-0 की जीत से वह 31 पायदान की लंबी छलांग लगाने में सफल रहा। मई 2017 में भारत दो दशक बाद पहली बार शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल हुआ था।

पिछले महीने भारत ने नेपाल को 2-0 और  किर्गीज गणराज्य को 1-0 से हराया था जिससे टीम को रैंकिग में 4 स्थान का फायदा मिला है। भारत अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच एएफसी कप में 5 सितंबर को मकाऊ के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद वह 2 अक्टूबर को फलस्तीन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगा।

कांस्टेनटाइन ने राष्ट्रीय कोच के तौर पर फरवरी 2015 में जब दूसरी बार कोच के पद जिम्मेदारी संभाली थी, तब भारत की रैंकिंग 171 थी और मार्च 2015 में वह खिसककर 173वें स्थान पर पहुंच गयी थी, यहां तक कि तब कांस्टेनटाइन के साथ टीम नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच भी नहीं खेल सकी थी जिसमें भारत ने कुल मिलाकर 2-0 से जीत दर्ज की थी।

रैंकिंग जारी होने के बाद कोच कांस्टेनटाइन ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि मेरा लक्ष्य भारत की रैंकिंग को 100 से नीचे लाना था। मुझे भारत टीम की इस कामयाबी में योगदान देने पर काफी खुशी हो रही है।" पिछले दो वर्षों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फीफा रैंकिंग में 77 स्थान का सुधार किया है। नंवंबर 2015 से अब तक भारत ने पिछले 15 मैच खेले और इनमें से 13 में जीत दर्ज की. इन मैचों में उसने कुल 29 गोल किए।

विश्व रैंकिंग में विश्व विजेता जर्मनी 2 स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। इसके बाद क्रमश: ब्राजील, अर्जेंटीना, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड शीर्ष पांच स्थानों पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIFA Rankings, Indian, football team, 96th place
OUTLOOK 07 July, 2017
Advertisement