Advertisement
28 October 2017

फीफा U-17 वर्ल्ड कप फाइनल: इंग्लैंड बना चैंपियन, स्पेन को 5-2 से दी मात

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर -17 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हरा दिया है। इंग्लैंड ने  स्पेन को 5-2 से पराजित किया और चैंपियन बनकर उभरा।


लगभग 60 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में पहला गोल स्पेन ने किया। सर्जियो गोमेज ने 12वें मिनट में इंग्लैंड के खिलाफ गोल कर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई।

Advertisement

इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 18 और स्पेन ने 15 गोल किए हैं। इंग्लैंड चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है लेकिन वह पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था। यह मई में क्रोएशिया में यूरोपीय अंडर-17 चैंपियनशिप मैच की पुनरावृत्ति होगी जब स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: fifa under 17 world cup, final, england vs spain, england wins
OUTLOOK 28 October, 2017
Advertisement