Advertisement
26 June 2018

फीफा वर्ल्डकप 2018ः गोलरहित ड्रॉ छूटा फ्रांस और डेनमार्क का मुकाबला

twitter

फीफा वर्ल्डकप 2018 के ग्रुप-सी के एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। इसके साथ ही दोनों टीमों ने अपने ग्रुप में शीर्ष दो पर रहते हुए प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके लिए डेनमार्क को पेरू का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसने ग्रुप सी के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया।

फ्रांस की टीम सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही जबकि डेनमार्क पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वर्ल्डकप इतिहास में यह पहला मौका है जब डेनमार्क ने गोल रहित ड्रॉ खेला है।

सोचि में हुए मंगलवार को इस मैच में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद तीन मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया पर दोनों में से कोई भी टीम स्कोर नहीं कर सकीं। हाल पूरे समय में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कई शानदार मूव बनाए पर सफलता किसी को नहीं मिली।

Advertisement

अपने पहले ग्रुप मैच में डेनमार्क ने पेरू के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था।

अंक तालिका

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIFA, World Cup, football, Goalless, draw, France, Denmark
OUTLOOK 26 June, 2018
Advertisement