फीफा विश्वकप 2018 : 14 जून से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ
फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा विश्वकप 14 जून से शुरू होने जा रहा है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस विश्वकप में दुनिया की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। यह विश्वकप रूस में हो रहा है, जहां इसके 11 शहरों के कुल 12 स्टेडियम में सारे मुकाबले खेले जाएंगे।
सभी 32 टीमों को कुल आठ ग्रुप में बांटा गया है। विश्वकप के पहले चरम को ग्रुप ऑफ डेथ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि हर ग्रुप में से सिर्फ दो टीमें ही अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं। इस वजह से कई बार बड़ी टीमें भी उलटफेर का शिकार हो जाती है। जैसा कि पिछली बार स्पेन पहले दौर में ही मुकाबले से बाहर हो गया था।
कौन किस ग्रुप में
ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी ग्रुप डी
रूस पुर्तगाल फ्रांस अर्जेंटीना
सऊदी अरब स्पेन ऑस्ट्रेलिया आइलैंड
मिस्र मोरक्को पेरू क्रोएशिया
उरुग्वे ईरान डेनमार्क नाइजीरिया
ग्रुप ई ग्रुप एफ ग्रुप जी ग्रुप एच
ब्राजील जर्मनी बेल्जियम जापान
स्विटजरलैंड मेक्सिको पनामा कोलंबिया
कोस्टारिका स्वीडेन ट्यूनीशिया सेनेगल
सर्बिया द. कोरिया इंगलैंड पोलैंड
फीफा विश्वकप के दिलचस्प आंकड़े
गौरतलब है कि फुटबॉल विश्वकप में सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड फिलहाल जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस के पास है। क्लोस ने अभी तक विश्वकप में कुल 24 मैच खेलकर 16 गोल दागा है। वहीं, किसी एक मैच में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड रूस के स्ट्राइकर ओलेग सालेंको के नाम है, जिन्होंने 1994 के विश्वकप में कैमरून के खिलाफ पांच गोल किया था।