Advertisement
25 June 2018

फीफा वर्ल्डकप 2018ः सऊदी अरब ने मिस्र को 2-1 से हराया

twitter

सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्डकप 2018 के ग्रुप-ए के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को मिस्र को 2-1 से हरा दिया। मैच का पहला गोल मिस्र के मोहम्मद सलाह ने 22वें मिनट में दागा। सऊदी अरब की ओर से सलमान अल्फराज ने पेनल्टी मिलने पर हाफ टाइम से ठीक पहले गोल करते हुए बराबरी पर पहुंचा दिया। मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था कि इंजरी टाइम में सलेम ने गोल दागकर सऊदी अरब को जीत दिला दी। 

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मिस्र टीम के लिए पहला गोल मोहम्मद सलाह ने किया। पहले हाफ के 22वें मिनट में वह गेंद लेकर पोस्ट की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन्हें रोकने के लिए विपक्षी टीम के गोलकीपर यासेर अल-मुसेलम काफी आगे निकल आए। सलाह ने मौका ताड़कर गेंद को धीरे से गोलपोस्ट की ओर उछाल दिया। जब तक यासेर सहित सऊदी खिलाड़ी पोस्ट की ओर लपकते गेंद जाल में जा समाई। 
हालांकि, इस मैच के रिजल्ट का अब कोई खास असर नहीं होने वाला है, क्योंकि ग्रुप-ए से रूस और उरुग्वे टीम अंतिम-16 के लिए पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी हैं। सोमवार को उरुग्वे ने रूस को 3-0 से पराजित किया। 

टीम को अपने पहले मैच में मोहम्मद सलाह की गैर मौजूदगी में उरुग्वे से 0-1 से और दूसरे मैच में रूस से 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। रूस के खिलाफ इकलौता गोल मोहम्मद सलाह ने ही लगाया था। दूसरी ओर, जर्मनी में हुए 2006 विश्व कप के बाद पहली बार र्टूनमेंट में खेलने उतरी सऊदी अरब को पहले मुकाबले में मेजबान रूस ने 5-0 से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे उरुग्वे के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIFA, World Cup, football, Saudi, Arabia, beat, Egypt
OUTLOOK 25 June, 2018
Advertisement