फीफा वर्ल्ड कप 2018: सर्बिया ने कोस्टारिका को 1-0 से दी मात
फीफा विश्व कप 2018 के 9वें मुकाबले में सर्बिया ने कोस्टारिका को शून्य के मुकाबले 1 गोल से हराया। सर्बिया की ओर से एक मात्र गोल कप्तान कोलारोवा ने दागा। कोलारोवा ने 59वें मिनट में फ्री कीक को गोल में बदला और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। एलेक्जैंडर कोलारोव को शानदार गोल के लिए 'मैन ऑफ दी मैच' दिया गया।
पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी और स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा लेकिन हाफटाइम के बाद खेल में तेजी आयी और सर्बिया को फ्री कीक का मौका मिला। कप्तान कोलारोवा ने फ्री कीक को गोल में बदल दिया।
इससे पहले भी 51वें मिनट में सर्बिया को गोल करने का बड़ा मौका मिला था, लेकिन कोस्टा रिका के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल होने से बचा लिया।
कोस्टारिका के डिफेंडर गोंजालेज ने खेल के 12वें मिनट में गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। चार साल पहले अपने ग्रुप में उरूग्वे और ब्राजील को हराकर इंग्लैंड से ड्रॉ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंची कोस्टारिका ने फीफा विश्व कप में अपने रविवार को अपने अभियान का आगाज किया लेकिन उसे सर्बिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।