08 July 2016
ग्रिएजमैन के दो गोल से फ्रांस यूरो कप फाइनल में
हाफटाइम से कुछ क्षण पहले फ्रांस को मिले पेनल्टी कार्नर ने जर्मन खेमे में खलबली मचा दी। ग्रिएजमैन ने इसे गोल में बदलकर टीम को बढत दिलाई और फ्रेंच फुटबाल के नये महानायक बन गए। फ्रांस की किसी बड़े टूर्नामेंट में जर्मनी पर यह 1958 के बाद पहली जीत है। ग्रिएजमैन ने 72वें मिनट में एक और गोल करके जीत सुनिश्चित कर दी।
अब रविवार को फाइनल में ग्रिएजमैन का सामना पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से होगा। पिछले कुछ साल में लगातार हार और विवादों के कारण चर्चा में रही फ्रांसीसी टीम ने अब उसे काफी पीछे छोड़कर देशवासियों को मुस्कुराने का मौका दिया है। कोच दिदिएर देसचैम्प्स ने कहा, मेरा हमेशा से अपने खिलाडि़यों पर भरोसा था। मेरे खिलाड़ी उस भरोसे पर खरे उतरे हैं। यह उनकी जीत है, उनकी कहानी है।