Advertisement
02 September 2016

प्यूर्टोरिको के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगे गुरप्रीत

गूगल

यह इस 24 वर्षीय गोलकीपर के लिये बड़ा सम्मान है। वह राष्ट्रीय फुटबाल टीम की अगुवाई करने वाले युवा खिलाडि़यों में शामिल हो जाएंगे। नार्वे के स्टाबीक एफसी से जुड़े गुरप्रीत यूरोप में पेशेवर फुटबाल खेलने वाले अकेले भारतीय पेशेवर खिलाड़ी हैं।

उनको स्ट्राइकर सुनील छेत्री की जगह कप्तान बनाये जाने का मतलब है कि सीनियर गोलकीपर सुब्रत पाल को बाहर बैठना होगा जिन्हें हाल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। प्यूर्टोरिको के खिलाफ होने वाला यह मैच मुंबई में 1955 के बाद होने वाला पहला मैच होगा। तब मैच भारत और सोवियत संघ के बीच खेला गया था। प्यूर्टोरिको के खिलाफ मैच में जीत से भारतीय टीम को फीफा रैंकिंग में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।     भारत अभी विश्व रैंकिंग में 152वें जबकि प्यूर्टोरिको 114वें स्थान पर है और यह राष्ट्रीय टीम का इस साल पांचवां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। प्यूर्टोरिको की टीम अपनी कनेक्टिंग उड़ान नहीं पकड़ पायी और घोषणा की गयी कि वह आज शाम को ही यहां पहुंच पाएगी लेकिन कोच कान्सटेनटाइन ने कहा कि विरोधी टीम के देर से पहुंचने से भारत को कोई फायदा नहीं होगा। कान्सटेनटाइन ने कहा, उनकी टीम अच्छी है और उसमें कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हां मुंबई में पहुंचने के समय के बारे में बात की जा सकती है लेकिन इससे उनकी क्षमता कम नहीं हो सकती। प्यूर्टोरिको फीफा रैंकिंग में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली टीमों में शामिल है। उनकी टीम काफी संगठित है। उन्होंने कहा, वे गेंद अपने पास रखने और फिर उसे लेकर आगे बढ़ना पसंद करते हैं। तकनीक के मामले में वे बहुत अच्छे है। जब वे डी के पास में होते हैं तो काफी खतरनाक होते हैं। अमेरिका के खिलाफ उन्होंने कुछ अवसरों पर विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को भी तितर-बितर कर दिया था। उनके कई खिलाड़ी यूरोप में खेल रहे हैं और उनकी टीम बहुत अच्छी है।       उन्होंने कहा, हाल में उन्हें अमेरिका से 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह की टीम के खिलाफ यह अच्छी परीक्षा होगी। और उम्मीद है कि हम इसमें सफल रहेंगे। कान्सटेनटाइन ने हालांकि भारतीय टीम की भी तारीफ की जिसमें 13 खिलाड़ी 23 साल से कम उम्र के हैं। उन्होंने कहा, हम खिलाडि़यों का पूल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो अगले छह सात साल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। असल में हमने खिलाडि़यों का अच्छा समूह तैयार कर लिया है आज प्रत्येक जगह के लिये अच्छी प्रतिद्वंद्विता है। भारतीय कोच ने गुरप्रीत की भी नार्वे में बने रहने के लिये तारीफ की और कहा कि मजबूत टीम से खेलने से टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, हम विश्व रैंकिंग में 114वें नंबर की टीम से खेलने के लिये प्रेरित हैं। यदि आप रैंकिंग में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको मजबूत टीमों से खेलना होगा। मैं भूटान के खिलाफ 3-0 से जीत के बजाय ईरान से 4-0 से हारना पसंद करूंगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, football coach, Stephen Constantine, goalkeeper, Gurpreet Singh Sandhu, भारत, फुटबाल कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन
OUTLOOK 02 September, 2016
Advertisement