Advertisement
10 February 2015

विश्व कपः क्वालीफाइंग दौर में नेपाल से खेलेगा भारत

साडाहक डॉट काम

      

   भारत पहले घरेलू मैच में नेपाल से खेलेगा जो 12 मार्च को गुवाहाटी में होगा जबकि रिटर्न चरण 17 मार्च को नेपाल में खेला जायेगा।

      स्टीफन कोंस्टेंटाइन के दोबारा कोच बनने के बाद भारतीय सीनियर टीम का चयन पहला मैच होगा। कोच ने कहा , यह हमारे लिये कठिन मुकाबला होगा। नेपाल की टीम अच्छी है। दोनों टीमें एक दूसरे का सम्मान करती है और यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

Advertisement

      फीफा रैंकिंग में भारत 171वें और नेपाल 186वें स्थान पर है। दोनों टीमों का आखिरी बार सामना नवंबर 2013 में हुआ था जिसमें भारत 2 . 0 से विजयी रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व कप फुटबॉल, भारत-नेपाल मुकाबला, क्वालीफाइंग
OUTLOOK 10 February, 2015
Advertisement