Advertisement
18 May 2015

मेस्सी ने बार्सीलोना को 23वां ला लिगा खिताब दिलाया

पीटीआाइ

एटलेटिको ने एक साल पहले बार्सीलोना को हराकर यह खिताब जीता था जिसने सोमवार को बदला चुकता कर दिया है। अब बार्सीलोना को 30 मई को कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ से और एक सप्ताह बाद बर्लिन में चैम्पियंस लीग फाइनल में युवेंटस से खेलना है।

उधर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 30वीं हैट्रिक के दम पर रीयाल मैडिड ने एस्पानोल को 4.1 से हराया लेकिन यह जीत बेमानी है क्योंकि अभी भी वह बार्सीलोना से चार अंक पीछे है जबकि अब सिर्फ एक मैच ही बाकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लियोनेल मेस्सी, एटलेटिको मैडिड, बार्सीलोना, ला लिगा खिताब, फुटबाल, Lionel Messi, Atletico Madid, Barcelona, La Liga titles, football
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement