Advertisement
25 June 2016

अर्जेंटीना को 23 साल बाद खिताब दिलाने को तैयार हैं मेसी

PTI

पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके मेसी ने अपने चमकदार करियर में इतना कुछ हासिल किया है जिससे उन्हें पेले और डियागो माराडोना की बराबरी पर रखने पर विचार किया जा सकता है लेकिन वह अर्जेंटीना को अब तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं दिलवा पाये हैं। रविवार को उनका यह सपना पूरा हो सकता है जब अर्जेंटीना ईस्ट रदरफोर्ड के मेटलाइफ स्टेडियम में 81 हजार दर्शकों के सामने कोपा अमेरिका फाइनल में मौजूदा चैंपियन चिली से भिड़ेगा। मेसी और उनके साथियों के लिये यह तीन वर्ष में तीसरा फाइनल होगा। उसे विश्व कप 2014 के फाइनल में जर्मनी के हाथों और पिछले साल कोपा अमेरिका फाइनल में चिली के हाथों पेनल्टी शूट आउट में हार झेलनी पड़ी थी। मेसी की इसके बाद काफी आलोचना हुई थी। इस बार भी कोपा अमेरिका शुरू होने से पहले माराडोना ने उनकी आलोचना की थी। अब फाइनल से पहले माराडोना ने फिर कहा, हमें रविवार को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि हम नहीं जीत पाते हैं तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए।

मेसी ने हाल में अपने आलोचकों को जवाब दिया था। उन्होंने कहा, मुझे उन लोगों पर खीझ आती है जो बिना सोचे समझे आलोचना करते हैं। हम दो फाइनल में पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाये। आप क्या कर सकते हो। लेकिन हम फाइनल में तो पहुंचे। ऐसा तो नहीं कि हम अंतिम 16 में हारे।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lionel Messi, greatest footballer, Argentina, Chile, लियोनेल मेसी, कोपा अमेरिका, फाइनल, चिली, अर्जेंटीना महान फुटबालर
OUTLOOK 25 June, 2016
Advertisement