Advertisement
18 March 2019

मेसी की हैट्रिक ने बार्सिलोना को रियल बेटिस पर 4-1 से दिलाई जीत

लियोनेल मेसी की हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लिगा में रियल बेटिस के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। मेसी के अलावा बार्सिलोना की ओर से लुईस सुआरेज ने एक गोल किया। मेसी की रियाल बेटिस के खिलाफ यह तीसरी हैट्रिक है। यह उनकी ला लिगा में 33वीं हैट्रिक है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है। जिन्होने अब तक 34 हैट्रिक लगाई हैं।

अंक तालिका में है शीर्ष पर

बार्सिलोना इस टूर्नामेंट में पिछले 16 मैचों से अजेय है। वह लीग में अब तक 28 मैच खेल चुका है। इनमें से उसने 20 में जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ कराए हैं और दो मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ बार्सिलोना ला लीगा की अंक तालिका में 66 अंको के साथ शीर्ष पर है और सीज़न के समापन में अभी भी 10 मैच शेष हैं। दूसरे स्थान पर एटलेटिको मैड्रिड है उसने भी 28 में से 16 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबले गंवाए हैं। उसके 8 मैच ड्रॉ पर रहे, उसके 56 अंक हैं। 28 में से 17 मैच जीतने वाली रियाल मैड्रिड की टीम तीसरे नंबर पर है, उसके 54 अंक हैं।

Advertisement

बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा477  मैच जीते

बार्सिलोना क्लब के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसने अपने मौजूदा कप्तान मेसी से ज्यादा मैच जीते हों। मेसी ने बार्सिलोना की ओर से अब तक 674 मैच खेले हैं। इनमें से बार्सिलोना 477 मैच जीतने में सफल रहा है। मेसी से पहले यह रिकॉर्ड टीम में उनके साथी रह चुके जावी के नाम था। हालांकि जावी के नाम बार्सिलोना क्लब के लिए मेसी से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है उन्होने 767 मुकाबले खेले हैं। दूसरे नंबर पर 674 मैचो के साथ संयुक्त रूप से मेसी और इनिएस्ता हैं। चौथे पर पुयोल 593 और पांचवे पर मिगएली 549 के साथ काबिज हैं।

सुआरेज ने भी एक गोल

मेसी ने मैच के 17वें मिनट में फ्री किक को गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला। 46वें मिनट में लुईस सुआरेज के पास पर मेसी एक और गोल करने में सफल रहे। 63वें मिनट में सुआरेज ने गोल किया। सुआरेज़ ने इस सीज़न में अब तक लीग प्ले में 18 गोल किए हैं और जबकि ला लिगा में उनके 128 गोल हैं। लेकिन मेसी के पास इस सीजन में 29 गोल हैं और वे अपने क्लब की जीत के सूत्रधार रहे हैं। लोरेन ने बेटिस की और से 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-3 किया और उनकी टीम का वो एक मात्र गोल था, लेकिन इसके 3 मिनट बाद मेसी ने फिर गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Messi's, hat-trick, Barcelona, wins, Real Betis, 4-1
OUTLOOK 18 March, 2019
Advertisement