Advertisement
11 July 2016

रोनाल्डो के लिये कभी खुशी कभी गम वाला रहा यूरो फाइनल

PTI

रोनाल्डो को पहले हाफ में घुटने में चोट लगने के बाद स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। स्थानापन्न खिलाड़ी एडेर के गोल की बदौलत पुर्तगाल ने हालांकि फ्रांस को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। चोट के बावजूद जीत के बाद डांस करते नजर आये रोनाल्डो ने कहा , मैने आज दुख और खुशी दोनों महसूस की। यह मेरे जीवन के सबसे खुशनुमा पलों में से है। मैं रोया। उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि एडेर गोल कर देगा। मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मैने हमेशा दिल की सुनी है।

रोनाल्डो को आठवें मिनट में फ्रांस के दिमित्री पायेत से टकराने के बाद चोट लगी थी। वह उपचार के लिये गए और फिर लौटे लेकिन 24वें मिनट में उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा। उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे और उन्होंने कप्तान का आर्मबैंड उतार दिया। उनकी जगह रिकार्डो कारेस्मा मैदान पर उतरे।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cristiano Ronaldo, cried twice, Euro 2016 final, यूरो फाइनल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो
OUTLOOK 11 July, 2016
Advertisement