Advertisement
08 June 2015

विश्व कप की मेजबानी गंवा सकते हैं रूस और कतर

 फीफा की ऑडिटिंग और कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्केला ने स्विस दैनिक से कहा, ‘यदि इसके सबूत मिलते हैं कि कतर और रूस ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं।

 विश्व फुटबाल को झकझोर देने वाले हालिया स्कैंडल के बाद फीफा के किसी सीनियर अधिकारी ने पहली बार रूस या कतर से विश्व कप की मेजबानी छीनी जाने की आशंका जताई है। ब्रिटेन ने गुरूवार को कहा था कि अगर कतर से मेजबानी छीनी जाती है तो वह 2022 विश्व कप की मेजबानी के लिये तैयार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फीफा, रिश्वतखोरी, मेजबानी, रूस, कतर, Domenico Scala, Jack Warner, US prosecutors
OUTLOOK 08 June, 2015
Advertisement