Advertisement
29 September 2015

फीफा ने वार्नर पर आजीवन पाबंदी लगाई

नैतिक समिति ने बयान में कहा कि कैरेबियाई महासंघ के पूर्व अध्यक्ष वार्नर को फीफा और कोनकाकाफ में विभिन्न ऊंचे और प्रभावी पदों पर अधिकारी के रूप में रहने के दौरान लगातार गलत आचरण वाले काम करने का दोषी पाया गया है। इस 72 वर्षीय अधिकारी के सभी फुटबाल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगा प्रतिबंध राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा और 25 सितंबर से प्रभावी होगा।

वार्नर को अपने देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो में अमेरिका प्रत्यर्पण के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। उन्हें अमेरिका में मौजूदा फीफा भ्रष्टाचार प्रकरण से संबंधित 12 आरोपों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें धोखाधड़ी, रैकेट चलाना और धनशोधन के आरोप भी शामिल हैं। त्रिनिदाद एवं टोबैगो में वार्नर के प्रत्यर्पण पर सुनवाई दिसंबर में होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जैक वार्नर, फीफा, ‌त्रिनिदाद एंड टोबैगो, CONCACAF, wire fraud, racketeering, money laundering
OUTLOOK 29 September, 2015
Advertisement