Advertisement
10 August 2018

एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय टीम के ध्वजवाहक

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 18वें एशियाई खेलों में भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने शुक्रवार को भारतीय दल की रवानगी समारोह में यह घोषणा की। एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में होना है।

20 साल के नीरज राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले महीने फिनलैंड में सावो खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज ने 2017 में एशियाई ऐथलेटिक चैंपियनशिप में 85.23 मीटर के थ्रो से गोल्ड अपने नाम किया था।

इस मौके पर नीरज ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इसके लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को ध्‍ान्‍यवाद देना चाहता हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और खुशी महसूस कर रहा हूं।”

Advertisement

खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ इस रवानगी समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने एथलीट और अधिकारियों को एशियाई खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
एशियाई खेलों में 36 अलग-अलग खेल वर्ग में कुल 572 एथलीट भाग लेंगे। भारतीय दल के चीफ ऑफ द मिशन बृजभूषण शरण सिंह होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 18th Asian Games, Neeraj Chopra, India, flag bearer, एशियन गेम्स, नीरज चोपड़ा, भारतीय टीम, ध्वजवाहक
OUTLOOK 10 August, 2018
Advertisement